दिल्ली पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कर्फ्यू का पालन नहीं करने के आरोप में 5146 लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा 1018 गाड़ियों का चालान किया गया है। कर्फ्यू के तहत मंगलवार को पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी। सुबह से ही पुलिस सभी इलाकों में गश्त लगाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की। आदेश नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने बेवजह घूमने के आरोप में 299 लोगों पर मामला दर्ज किया है। उधर, पुलिस ने 2319 लोगों को कर्फ्यू पास जारी किए। आवश्यक कार्य से जुड़े लोगों की मंगलवार को जिले के सभी डीसीपी कार्यालयों के बाहर भीड़ लगी रही।
<no title>