बसों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए और अधिक सतर्कता जरूरी

बसों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए और अधिक सतर्कता जरूरी 
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के दूसरे दिन भी डीटीसी बसों में लोगों की भीड़ दिखी। बसों के अंतराल बढने की वजह से इंतजार के बाद आने वाली बसों में यात्रियों की संख्या बढने से संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है। ऐसे में केवल बेहद जरूरी काम होने पर ही बसों में सफर करें। इस दौरान अधिक से अधिक सावधानियां यात्री खुद बरतें ताकि संक्रमण के खतरे को टाला जा सके। 
बसों की कम संख्या होने की वजह से कुछ रूट पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण सामाजिक दूरियां बनाने की कोशिशें भी नाकाफी साबित हो रही हैं। प्रदेश सरकार ने 25 फीसदी बसें सड़कों पर उतारी थी, लेकिन बसों के संचालन के लिए अंतराल बढ़ाए जाने की वजह से कुछ रूट पर भीड़ बनी रही। 


Popular posts
<no title>
दिल्ली सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के खाते में भेजेगी 5 हजार रुपये, 37 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ
भीड़ अधिक होने पर बसों में न तो यात्रियों के बीच अधिक दूरी होती है और न ही किसी तरह के संक्रमण के खतरे से इंकार किया जा सकता है। हालांकि रोजाना बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है, लेकिन अगर बसों में भीड़ कम नहीं हुई तो संक्रमण के खतरे को टालना मुश्किल होगा
जसमीत सिंह ने ट्वीट पर एक विडियो शेयर करते हुए कहा है कि डीटीसी बसों में भारी भीड़ होने की वजह से कोरोना संक्रमण से बचना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि सरकार की ओर से बसों की संख्या में कटौती के बाद केवल बेहद जरूरी कार्यों के सिलसिले में आने जाने वालों के लिए ही बसें संचालित हो रही हैं। लेकिन बस में सवार सभी यात्री अभी भी बचाव के लिए रुमाल या मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।